iPhone 12 की लॉन्चिंग से ठीक पहले एपल को हुआ बड़ा नुकसान, कंपनी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपए हुआ कम

By: Pinki Wed, 14 Oct 2020 3:26:54

iPhone 12 की लॉन्चिंग से ठीक पहले एपल को हुआ बड़ा नुकसान, कंपनी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपए हुआ कम

एपल ने मंगलवार को अपना पहला 5G आईफोन लॉन्च कर दिया। कंपनी ने मंगलवार देर रात को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर में हुए 'हाय स्पीड' इवेंट के दौरान टोटल चार नए iPhone लॉन्च किए हैं। एपल ने इवेंट में आईफोन 12 (iPhone 12), आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini), आईफोन 12 प्रो (iPhone 12 Pro) और आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max) लॉन्च किए। हालाकि, इवेंट से ठीक पहले अमेरिकी शेयर बाजार में कंपनी के शेयर 4% तक नीचे गिरे। इससे कंपनी का वैल्यूएशन 81 बिलियन डॉलर (5.94 लाख करोड़ रुपए) कम हो गया। हालांकि, बाजार बंद होने तक शेयर ने हल्की रिकवरी कर ली थी।

एपल के शेयर में भारी गिरावट

इस इवेंट से पहले शेयर बाजार में निवेशकों ने कंपनी के शेयरों को जमकर बेचा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवेंट से पहले एपल का शेयर मंगलवार को स्थानीय समय दोपहर 1 बजे तक दिन के सबसे निम्नतम स्तर 119.65 डॉलर प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया था। इससे कंपनी को कुल 81 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। हालांकि, 3:35 बजे (स्थानीय समय) तक शेयर 121.97 डॉलर प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। अंत में अमेरिकी बाजार नैस्डैक में एपल का शेयर 121.10 प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

आईफोन 12 की लॉन्चिंग

कंपनी का कहना है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन भी है। एडवांस बुकिंग 23 अक्टूबर से आईफोन 12 के साथ शुरू होगी। आईफोन 12 सीरीज की खास बातें...

- इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
- आईफोन 12 सीरीज की ड्रॉप परफॉर्मेंस 4 गुना बेहतर की गई है। यानी ये आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा मजबूत है।
- फोन को मजबूत बनाने के लिए इसमें सिरेमिक शील्ड का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़े :

# दीवाली पर स्मार्टफोन खरीदने का बन रहा है मूड, तो सैमसंग का ये फोन है कमाल का, कीमत भी बजट में

# iPhone 12 सीरीज़ की भारत में कब शुरू होगी बिक्री और क्या होगी कीमत यहाँ जानें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com